मुंबई में भेष बदलकर साक्ष्य एकत्रित किया बिहार पुलिस ने
मुंबई में भेष बदलकर साक्ष्य एकत्रित किया बिहार पुलिस ने

मुंबई में भेष बदलकर साक्ष्य एकत्रित किया बिहार पुलिस ने

पटना, 07 अगस्त (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े सारे साक्ष्य पटना पुलिस ने सीबीआई को सौंप दी है। लेकिन, इन साक्ष्यों को एकत्रित करने के लिए पटना पुलिस को कई पापड़ बेलने पड़े थे क्योंकि एक तरफ मुंबई पुलिस उनके पीछे लगी थी तो दूसरी तरफ बीएमसी क्वारंटाइन करने के लिए पकड़ना चाहती थी। इन सब के बीच पटना पुलिस ने बिहारी जुगाड़ तकनीक का सहारा लेकर अपना काम पूरा किया। मुंबई गई टीम के सदस्यों ने बताया कि वॉलीवुड सर्किल में भविष्यवक्ता बनकर हम लोगों ने प्रवेश किए तो रिया के घर में गार्ड के दोस्त बनकर। इसके बाद वहां से हम कई साक्ष्य लेकर बाहर निकल गए थे। भेष बदलकर मुंबई पुलिस को छकाती रही पटना पुलिस मुंबई से पटना लौटी टीम ने शनिवार को बताया कि कैसे वहां पर उनकी बीएमसी के साथ लुका छिपी चलती रही। मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती पर भी हम लोग हर पल नजर रखे हुए थे। इस बात की सूचना मामले की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती को भी थी । वह अपने लोगों से अक्सर यह पता लगाने का प्रयास करती रहती थी कि पटना पुलिस उसको गिरफ्तार तो नहीं कर रही है। इसी डर से रिया ने अपना घर भी छोड़ दिया था। लेकिन, हम लोगों ने वह फ्लैट भी खोज निकाला था और उसको बताया भी था कि आप तो अभी बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास एक फ्लैट में ही रही हैं। इसके बाद ही उसने तत्काल मुंबई के पुलिस कमिश्नर को फोन कर बात की थी । भविष्यवक्ता बनकर बॉलीवुड में ली एंट्री पुलिस अधिकारी मो. यासीन ने बताया कि मुंबई पहुंचने के बाद सबसे पहले वे लोग बांद्रा पुलिस स्टेशन गए, लेकिन वहां उन्हें मुंबई पुलिस ने एफआइआर की कॉपी व मामले में दर्ज बयान देने से इनकार कर दिया। तब से लेकर अंत तक मुंबई पुलिस पूरी तरह असहयोग के मूड में रही। उसका रवैया देखकर बिहार पुलिस ने बिहारी जुगाड़ तकनीक का सहारा लिया। बिहार पुलिस की टीम ने भविष्यवक्ताओं का वेष धारण कर बॉलीवुड में एंट्री ली और वहां कई लोगों से मुलाकात कर अपने काम के बयान लिए। पुलिस टीम में शामिल कैसर यासीन ने बताया कि मुंबई में बिहार पुलिस का काम आसान नहीं था। मुंबई पुलिस लगातार पीछे पड़ी थी। मोबाइल नंबर ट्रेस कर परेशान कर रही थी तो हमारे पीछे अपने लोगों को छोड़कर हमारी सूचना लीक करने तक का काम किया। इसको लेकर हमलोगों ने मुंबई पुलिस को दो बार खुला चैलेंज दिया कि मुंबई पुलिस उन्हें ट्रेस करे, लेकिन वह विफल रही। फिर, मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को कोरोना के बहाने क्वारंटाइन कर जांच रोकने की कोशिश की गई लेकिन बिहार पुलिस ने गोपनीय तरीके से काम जारी रखाऔर अपने काम के सारे साक्ष्य एकत्रित कर लिए। दो दिन रुक जाते तो खुल जाता दिशा की मौत का राज पटना पुलिस ने दावा किया कि हम लोगों ने दिशा की मौत की गुत्थी भी सुलझा ली थी । हम लोगों को उसकी बिसरा रिपोर्ट मिलनी बाकी थी । एक दो दिन में वह भी हम लोगों को मिल ही जाती , लेकिन इससे पहले हम लोगों को पटना वापस आने का फरमान मिल गया। पटना पुलिस ने दावा किया है कि दिशा की आत्महत्या से ही सुशांत की हत्या का मामला जुड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in