मुंगेर के चैक बाजार में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों की क्षति
मुंगेर के चैक बाजार में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों की क्षति

मुंगेर के चैक बाजार में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों की क्षति

मुंगेर, 15 नवम्बर। (हि.स.) । मुंगेर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य चैक बाजार में मेसर्स श्रीवस्त्रालय के बड़े गोदाम में बीती मध्य रात्रि आग लग गई। घटना में भीषण क्षति हुई है । कपड़े के गोदाम में रखे सभी कीमती कपड़े जलकर राख हो गए है।बड़ी मुश्किल से फायर ब्रिगेड के कर्मी ने आग पर काबू पाया । क्षति करोड़ों में आंकी जा रही है । पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने रविवार को को बताया कि फायर-ब्रिगेड के अधिकारी अग्नि-कांड के कारणों की जांच कर रहे हैं । उनकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कारवाई करेगी । पुलिस अधीक्षक ने एक प्रश्न के उत्तर में आगे बताया कि जल्द ही जिला पुलिस मुख्यालय के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित करेगा और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत अग्नि-शामक संयंत्र रखने को निर्देशित करेगा । प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बीती मध्य रात्रि में मेसर्स श्रीवस्त्रालय के मालिक संजय चमड़िया ने मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना विधि-विधान से कीं । पूजा करने के बाद मालिक और उनके परिजन गोदाम बन्द कर अपने चले गए। इस बीच कुछ ही घंटों के बाद कपड़े के गोदाम के शटर से धुआं उठने लगा। लोगो ने बेल्डिंग मशीन से दुकान के शटर का ताला काटा और फायर ब्रिगेड के कर्मी ने आग पर काबू पाने का काम किया । तब तक सारे कपड़े जलकर राख हो गए थे । आग बुझाने में ब्रिगेड के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी । वस्त्रालय के मालिक सदमे में हैं और वे अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं । हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकृष्ण/ चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in