मिलनसार स्वभाव के चेतन चौहान सामने वाले को तुरंत कर लेते थे आकर्षित : क्रीड़ा भारती
मिलनसार स्वभाव के चेतन चौहान सामने वाले को तुरंत कर लेते थे आकर्षित : क्रीड़ा भारती

मिलनसार स्वभाव के चेतन चौहान सामने वाले को तुरंत कर लेते थे आकर्षित : क्रीड़ा भारती

बेगूसराय, 24 अगस्त (हि.स.)। क्रीड़ा भारती की बेगूसराय इकाई की ओर से सोमवार को आरएसएस कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व क्रिकेटर और क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने चेतन चौहान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की । श्रद्धांजलि देते हुए क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने कहा कि चेतन चौहान भारत के लोकप्रिय खिलाड़ी के साथ ही लोकप्रिय जननेता भी थे। भारतीय क्रिकेट प्रेमी इन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में जानते हैं, इनकी और सुनील गावस्कर की जोड़ी भारतीय क्रिकेट की लोकप्रिय जोड़ी मानी जाती थी । क्रीड़ा भारती के गठन के समय से ही इन्होंने निरंतर इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न राज्यों का दौरा कर देश के कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों को एक मंच पर लाकर क्रीड़ा भारती से जोड़ने का कार्य किया। इनके आकस्मिक निधन से क्रीड़ा भारती सहित भारतीय क्रिकेट को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई मुश्किल है। क्रिकेट के एनआईएस कोच राकेश रोशन वत्स ने कहा कि चेतन चौहान जी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट प्रशासक के रूप में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। मुझे भी विगत पांच वर्षों से उनके सानिध्य में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। उनका व्यवहार काफी मिलनसार था, जिसके कारण वे सामने वाले को बहुत जल्द ही प्रभावित कर देते थे। मौके पर जिला सह मंत्री बाबुल कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शिक्षक अमित कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार एवं मिथिलेश राय सहित कई लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in