मिथलाक्षर में नाम लिखे जाने को लेकर सीएम कालेज के प्रधानाचार्य को सौंपा गया ज्ञापन
मिथलाक्षर में नाम लिखे जाने को लेकर सीएम कालेज के प्रधानाचार्य को सौंपा गया ज्ञापन

मिथलाक्षर में नाम लिखे जाने को लेकर सीएम कालेज के प्रधानाचार्य को सौंपा गया ज्ञापन

दरभंगा, 21 दिसम्बर (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और सीएम कॉलेज छात्र संघ के संंयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक आवेदन सौंपा गया। जिसमें कॉलेज के मुख्य द्वार पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू में नाम लिखने के साथ मिथिलाक्षर का भी प्रयोग होने संबंधित मांग किया गया। इस बाबत इनलोगों का कहना है कि जब कॉलेज के मुख्य द्वार पर कॉलेज का नाम हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में लिखा जा सकता है, तो संविधान की अष्ठम अनुसूची में शामिल होने के बावजूद मैथिली भाषा का प्रयोग कॉलेज के गेट पर कॉलेज का नाम लिखने में क्यों नहीं किया जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला एसडीएफ प्रमुख श्रीकांत कुमार ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यहां के युवाओं को अपनी संस्कृति सभ्यता के प्रति अभीरूचि तभी जगेगी। जब मैथिली भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा और लाखों-लाख छात्रों के सामने मिथिलाक्षर में लिखे शब्द उन्हें अपनी संस्कृति सभ्यता का एहसास दिलाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष कौशल कुमार झा ने कहा कि सी एम कॉलेज के नाम को तत्काल मिथिलाक्षर से लिखवाने की हम मांग कर रहे हैं। हम किसी अन्य भाषा या संस्कृति का विरोध नहीं कर रहे , मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा में स्थित सी. एम महाविद्यालय में हर हाल में मिथिलाक्षर का प्रयोग हो। यह मांग हम विश्वविद्यालय प्रशासन से विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के गेट पर अन्य भाषाओं के साथ मिथिलाक्षर में भी नाम लिखने का आग्रह करते हैं। प्राचार्य ने जल्द से जल्द मिथिलाक्षर में कॉलेज का नाम लिखाए इसका आश्वाशन दिया। मौके पर गौतम कुमार, आनंद कुमार, शशि कुमार सोनी, नितेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in