माफिया के चंगुल में है जिला शिक्षा कार्यालय, जिला प्रशासन असंवेदनशील : विद्यार्थी परिषद
माफिया के चंगुल में है जिला शिक्षा कार्यालय, जिला प्रशासन असंवेदनशील : विद्यार्थी परिषद

माफिया के चंगुल में है जिला शिक्षा कार्यालय, जिला प्रशासन असंवेदनशील : विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय, 23 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की विस्तारित बैठक रविवार को जूम एप के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में दशवीं एवं 12वीं के नामांकन और परीक्षा फॉर्म के नाम पर अवैध वसूली, जीडी कॉलेज से सब्जी मंडी हटने के बाद ट्रैक की बदहाल स्थिति, कॉलेज संसाधन की चोरी, किसी भी माध्यम से वर्ग संचालित नहीं होने, कोरोना काल में छात्र हितों की अनदेखी इत्यादि मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री शिवम कुमार ने किया। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था छात्र हितों के विरुद्ध काम कर रही है। सरकार और प्रशासनिक तंत्र छात्र-छात्राओं के प्रति असंवेदनशील होकर शिक्षा विरोधी होने का परिचय दे रही है। जिसके खिलाफ विद्यार्थी परिषद योजनाबद्ध तरीके से लड़ाई लड़ेगी। जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, नगर सह मंत्री आदित्य राज एवं कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार ने कहा कि जिले के विभिन्न हाई स्कूल व प्लस टू उच्च विद्यालय में हो रही अवैध वसूली, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर नैसर्गिक शिक्षा सिद्धांत का मजाक बना रहा है। शिक्षा माफिया के अड्डा बने जिला शिक्षा कार्यालय में शिकायत के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सभी जगह जारी अवैध वसूली का विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विरोध कर विरोध कर छात्र-छात्राओं को रुपया वापस करवाए हैं। प्रशासन अलग-अलग चीजों के नाम पर पैसा वसूली करती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in