मांझी समुदाय के लोगों ने ग्रहण की राजद की सदस्यता
मांझी समुदाय के लोगों ने ग्रहण की राजद की सदस्यता

मांझी समुदाय के लोगों ने ग्रहण की राजद की सदस्यता

पटना, 04 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग दूसरे दलों को छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पटना आकर राजद की सदस्यता ग्रहण कर पाना संभव नहीं है, इसलिए स्थानीय स्तर पर हीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई जा रही है। अभी तक सुपौल, सहरसा, मधुबनी, वैशाली, पूर्वी चम्पारण सहित कई जिलों में सैकड़ों की संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता दूसरे दलों की सदस्यता छोड़ राजद में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में सुपौल जिला के बलुआ बाजार में मांझी समुदाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने आज मंगलवार को भाजपा और जदयू छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार मिश्रा ने इन्हें राजद की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के पौत्र सुमित मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. जलिल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीतीश मुखिया, अतुल कुमार मिश्रा, समीर कान्त झा सहित अनेक राजद नेता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in