मांगें पूरी नही होने पर कटिहार के दिव्यांगजन करेंगे चुनाव का बहिष्कार
मांगें पूरी नही होने पर कटिहार के दिव्यांगजन करेंगे चुनाव का बहिष्कार

मांगें पूरी नही होने पर कटिहार के दिव्यांगजन करेंगे चुनाव का बहिष्कार

कटिहार, 15 सितम्बर (हि.स.)। जिला प्रशासन व सरकार पर अंत्योदय एवं विधवा पेंशन योजना में भेदभाव करने आरोप लगाते हुए जिले के दिव्यांगजनों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को नगरनिगम क्षेत्र के यज्ञशाला मैदान अवस्थित शिव मंदिर चौक पर बैठक कर निर्णायक लड़ाई लड़ने घोषणा कर दिया है। इस बावत कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति, कटिहार के सचिव शिवशंकर रमानी ने बताया कि अंत्योदय योजना के तहत दिव्यांगजनों को सस्ती दर पर 35 किलोग्राम अनाज और कोरोना काल मे लॉकडाउन के दौरान पांच किलो अनाज के साथ एक किलोग्राम दाल मुफ्त में सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इसके बावजूद जिले के विकलांग के इस योजना से वंचित हैं। रमानी ने बताया कि इसी तरह विधवा व वृद्ध पेंशन योजना के तहत मात्र 400 रुपये दिया जा रहा है जबकि दिव्यांगजनों ने पिछले कई वर्षों से मांगपत्र एवं आंदोलन कर सरकार से मांग कर चुके हैं कि विधवा व वृद्ध पेंशन योजना की राशि कम से कम 2000 रुपये कर दिया जाए परंतु मात्र 400 रुपया दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते दिव्यांगजनों की मांग पूरी नही की गई तो बाध्य होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करना पड़ेगा। इस अवसर पर दिव्यांगजनों में सनातन कुमार, प्रदीप यादव, लोको जमाल, अमर कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in