महाप्रबंधक ने डीडीयू को किया पुरस्कृत
महाप्रबंधक ने डीडीयू को किया पुरस्कृत

महाप्रबंधक ने डीडीयू को किया पुरस्कृत

गया, 15 अक्टूबर (हि.स.) पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना के दिशा निर्देशन में मालगाड़ियों के परिचालन में रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए मंडल को पुरस्कृत किया है। महाप्रबंधक द्वारा डीडीयू मंडल के कंट्रोल स्टाफ को ₹25000 का यह समूह पुरस्कार 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के साथ मालगाड़ियों के रिकॉर्ड इंटरचेंज के लिए प्रदान किया गया है। समूह पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डीडीयू मंडल के परिचालन विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, विद्युत विभाग (परिचालन), सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग तथा कैरेज व वैगन विभाग के कंट्रोल स्टाफ शामिल हैं। डीआरएम पंकज सक्सेना ने इस सफलता का श्रेय अधीनस्थ शाखा अधिकारी व रेलकर्मियों को दिया है। विदित हो कि 10 अक्टूबर को कुल 84 (उत्तर मध्य रेलवे की ओर से 51 एवं उत्तर रेलवे की ओर से 33) तथा 11अक्टूबर को भी कुल 84 (उत्तर मध्य रेलवे की ओर से 58 एवं उत्तर रेलवे की ओर से 26) मालगाड़ियों का डीडीयू मंडल में प्रवेश (टेक ओवर) हुआ। जो अबतक का सर्वाधिक है। पिछला रिकॉर्ड 81 मालगाड़ियों के प्रवेश (टेक ओवर) का है। जो 23 सितंबर को प्राप्त हुआ था। कुशल नेतृत्व में समर्पित रेलकर्मियों के उत्कृष्ट समन्वय एवं कार्य प्रदर्शन के साथ डीडीयू मंडल रेल परिचालन में बेहतर प्रदर्शन हेतु निरंतर कार्यरत है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in