महागठबंधन में बगावत, रामदेव राय के पुत्र लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
महागठबंधन में बगावत, रामदेव राय के पुत्र लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

महागठबंधन में बगावत, रामदेव राय के पुत्र लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

बेगूसराय, 08 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब गठबंधन में बड़ी दरार हो गई है तथा दूसरे दल को टिकट मिलने से आक्रोशित दावेदार निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा करने लगे हैं। इससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है तथा यह गठबंधन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। ताजा मामला बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का है, जहां छह बार कांग्रेस के विधायक रहे स्वर्गीय रामदेव राय के बेटे को जब टिकट नहीं मिला तो कार्यकर्ता बगावत पर उतर आए तथा गुरुवार को रामदेव राय के बेटे शिव प्रकाश उर्फ गरीबदास ने निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर दी । गुरुवार को पटना से बछवाड़ा आते ही जिले की सीमा पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गरीब दास का जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर क्षेत्र के कई गांवों में जुलूस निकाले गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा राजद समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि बगैर आदेश का जुलूस निकाले जाने को लेकर बछवाड़ा थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। इधर गरीब दास ने बताया कि बछवाड़ा की जनता के कहने पर हम इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मेरे और मेरी पार्टी के साथ छल किया है। बछवाड़ा की जनता ने मेरे बाबू जी स्व. रामदेव राय को छह बार यहां से विधायक बनाकर भेजा है। पार्टी के पदाधिकारियों ने हर समय आश्वासन दिया था, पिछले महीने पिता जी के श्राद्ध कर्म में आए कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी लोगों के समक्ष यह आश्वासन दिया था लेकिन टिकट का समय आया तो छल किया गया है। बता दें कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की सीटिंग सीट है। यहां के विधायक रामदेव राय का पिछले महीने निधन हो गया। उसके बाद महागठबंधन में यह सीट भाकपा के हिस्से में चली गई है जिसके कारण कांग्रेस एवं राजद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in