मलमास की समाप्ति और नवरात्रि पूजा को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ा सैलाब
मलमास की समाप्ति और नवरात्रि पूजा को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ा सैलाब

मलमास की समाप्ति और नवरात्रि पूजा को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ा सैलाब

बेगूसराय, 16 अक्टूबर (हि.स.)। अधिक मास (मलमास) की पूर्णिमा और नवरात्रि पूजा को लेकर शुक्रवार को गंगा घाट के किनारे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिले के चमथा घाट से लेकर साहेबपुर कमाल पुल घाट तक अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पांच लाख से भी अधिक लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना किया। मलेमास की समाप्ति के बाद घर में शुद्ध गंगाजल लाने और दुर्गा पूजा में कलश स्थापन समेत अन्य कार्यों के लिए गंगाजल लाने वालों की भीड़ सुबह तीन बजे से ही झमटिया घाट, मथुरापुर घाट, सिमरिया घाट, सिहमा घाट, चाकघाट, मीरअलीपुर घाट, साहेबपुर राजघाट और पुल घाट पर जुटने लगी थी। इस दौरान सबसे अधिक भीड़ झमटिया घाट और सिमरिया घाट पर जुटी। सिमरिया घाट पर बेगूसराय जिला के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, गया, नवादा, नालंदा, जमुई, शेखपुरा आदि जगहों के भी श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही जुटी रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद गंगा मैया की पूजा-अर्चना किया और मठ मंदिरों में परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर गंगा किनारे स्थित सिद्धाश्रम समेत अन्य मंदिरों में भी लोगों ने पूजा-पाठ किया। इधर, भीड़ उमड़ने के बाद भी किसी प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण सिमरिया एवं चमथा घाट के आसपास दस किलोमीटर से अधिक लंबे जाम में फंसे लोगों को भारी जलालत का सामना करना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in