मरौना के गिदराही पैक्स के मतदान केंद्र हटाने पर ग्रामीणों  का विरोध
मरौना के गिदराही पैक्स के मतदान केंद्र हटाने पर ग्रामीणों का विरोध

मरौना के गिदराही पैक्स के मतदान केंद्र हटाने पर ग्रामीणों का विरोध

निर्मली (सुपौल), 19 जनवरी (हि. स.)। जिले के मरौना प्रखंड क्षेत्र के हररी पंचायत के मिडिल स्कूल गिदराही में पैक्स चुनाव के लिए सालो से मतदान केंद्र बनाया जाता है।विभाग द्वारा मतदान केंद्र को स्थानांतरित करने के विरोध में ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर वोट का बहिष्कार करने का चेतावनी दी है। हररी पंचायत का पैक्स गोदाम आदर्श मिडिल स्कूल गिदराही में है। 30 वर्षो से पैक्स चुनाव का मतदान केंद्र यहां पर होते आ रहा है। भवन और जगह प्रयाप्त मात्रा में है। मतदाताओं को भी कोई परेशानी आज तक नहीं हुआ है।चन्द लोगो के प्रभाव में पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र को मिडिल स्कूल गीदराही से हटा कर दूसरे जगह बनाया जा रहा है। इसको लेकर मतदाताओ में आक्रोश व्याप्त है। गीदराही, झिंगवा और कुवाटोल के ग्रामीणों ने बीडीओ को दिये आवेदन में आग्रह किया है कि मतदान केंद्र पहले की स्थान गीदराही में बना रहे।उन्होंने कहा है कि मिडिल स्कूल गनौरा परसौनी पंचायत के दक्षिण अंतिम छोड़ पर स्थित है।मतदाताओं को गिदरहि से गनौरा जाने के लिए सात किमी की दूरी तय करना पड़ेगा।पैक्स मतदाता दिनेश कुमार यादव, प्रोमद कुमार, प्रवीण कुमार प्रभाकर, नागेश्वर प्रसाद यादव, विजेंदर कुमार विमल, शशि रंजन शशि, बबिता देवी, मंजू देवी, अमरीका देवी, ललित कुमार, रामकुमार मेहता, जगरनाथ महतो, राजेन्द्र यादव समेत सैकड़ों मतदाताओं ने कहा कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्र गिदराही नहीं कराया गया तो मतदाता वोट का बहिष्कार करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in