मध्यरात्रि को बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला को एनडीआरएफ ने पहुंचाया अस्पताल
मध्यरात्रि को बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला को एनडीआरएफ ने पहुंचाया अस्पताल

मध्यरात्रि को बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला को एनडीआरएफ ने पहुंचाया अस्पताल

दरभंगा, 31 जुलाई (हि.स.)। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों के लिए देवदूत साबित हो रही है। इसी का एक उदाहरण गुरुवार की देर रात देखने को मिला जब बाढ़ में घिरी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के उपरांत रात्रि साढ़े बारह बजे एनडीआरएफ की टीम ने अभियान चला कर अस्पताल पहुंचाया। जिले के हनुमान नगर प्रखंड अंतर्गत पंचोभ गाँव के वार्ड 8 निवासी विकास मिश्रा की 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी काजल मिश्रा को देर रात प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। बाढ़ से घिरे होने के कारण निकलने का कोई रास्ता नही सुझा। फिर इसकी सूचना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को दी गयी। जिलाधिकारी के संज्ञान में आते हुए एनडीआरएफ की टीम ने रात्रि 12:30 बजे तकरीबन दस किलोमीटर मोटर बोट चलाकर बाढ़ के पानी से उक्त गर्भवती महिला को निकाला और पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। काजल के परिजनों ने इस मुसीबत की घडी में त्वरित सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम को धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in