मध्य व बुनियादी विद्यालयों  के करीब सौ हेडमास्टरों के वेतन पर रोक
मध्य व बुनियादी विद्यालयों के करीब सौ हेडमास्टरों के वेतन पर रोक

मध्य व बुनियादी विद्यालयों के करीब सौ हेडमास्टरों के वेतन पर रोक

मधुबनी, 24सितम्बर,( हि.स.) जिला के करीब एक सौ मध्य विद्यालय एवं बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगा दी गई है। गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया गया है कि उक्त सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को बेंच- डेस्क खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई थी।प्रत्येक मध्य व बुनियादी विद्यालयों को विभाग द्वारा उन्नीस सेट बेंच के लिए प्रति इकाई 57 हजार रूपया निर्गगत किया गया था।इसके लिए 2014 -15 के आवंटित वित्तीय संधारण की उपयोगिता प्रमाणपत्र अद्यतन विभाग को नहीं सौंपा गया है। विभागीय समीक्षा में यह जानकारी उजागर हुई। खर्च विवरणी नहीं सौंपै जाने के कारण गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विभाग से एक्सप्लानेशन निर्गत किया है। जिसमें सभी प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगाया गया है। विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में झंझारपुर के तीन, कलुआही के 17 खजौली के सात, खुटौना नौ, मधेपुर के10 ,मधवापुर के चार ,पंडौल के 12 बेनीपट्टी के आठ, बाबूबरही के सात सहित 93 हेडमास्टरओं पर विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।साथ ही तत्काल वेतन निकासी पर रोक लगा दिया गया है। विभाग ने बताया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रधानाध्यापक को दिए गए पैसों की उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब उपस्थापन को बताया गया है। करीब पचास लाख रुपए की इस वित्तीय उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए सभी हेडमास्टर को आगाह किया गया है। कारण आगे की जो पैसे हैं उसका आवंटन जिला को नहीं मिल रहा है। हिन्दुस्तान समाचार/लम्बोदर/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in