मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में होगी  दो ईवीएम की दरकार
मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में होगी दो ईवीएम की दरकार

मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में होगी दो ईवीएम की दरकार

मधुबनी,15 अक्टूबर, (हि.स.)। मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो ईवीएम की जरूरत होगी।जिला निर्वाचन कोषांग से गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल 19 संभावित प्रत्याशी मैदान में उतरने को तैयार हैं।बताया गया है कि यहां से अद्यतन 19 प्रत्याशियों ने चुनाव के नामांकन के लिए नजिर रसीद कटायी है। यहाँ विधान सभा क्षेत्र का चुनाव 3 नवंबर को होना है। इसमें दो ईवीएम के माध्यम से मतदान होना अब तय माना जा रहा है क्योंकि 16 अक्टूबर तक चलने वाले नामांकन में संवाद प्रेषण तक संभावित प्रत्याशियों में 19 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटा ली है। ऐसी परिस्थिति में अगर सभी संभावित प्रत्याशी अपना नामांकन करते हैं तो मतदान के लिए दो ईवीएम की जरुरत होगी । एक ईवीएम में 15 प्रत्याशी और एक नोटा का बटन यानी कुल 16 बटन ही होते हैं । हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in