मधुबनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मधुबनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मधुबनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मधुबनी ,15 सितम्बर (हि.स.)। मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के ककरौल गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच की गई। सत्यानंद मीना चैरिटेबल ट्रस्ट व आम आदमी पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ऑक्सीमीटर से मरीजों की ऑक्सीजन व पल्स रेट की जांच जांच की गई। शिविर में सुबह से ही मरीजों की जांच हुई। चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक अभ्यानंद झा ने बताया कि ट्रस्ट के ककरौल अस्पताल में आम मरीजों के इलाज के लिए आधुनिकतम मशीन से जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। साथ ही उन्नत किस्म की दवा का भी वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है। मौजूदा कोरोना काल में कपलेश्वरस्थान, सपता, सुगौना, जीवछ चौक सहित कई जगहों पर मास्क का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि मीना चैरिटेबल ट्रस्ट विगत वर्षों से आमजन की सेवा में तत्परता से काम कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा ककरौल गांव में हॉस्पिटल की स्थापना की गई है जहां नियमित रूप उसे आउटडोर में सैकड़ों मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वर्तमान में ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन और पल्स रेट की जांच गांव, टोला, मोहल्ले सहित महादलित बस्तियों में किया जा रहा है। हिन्दुस्तान समाचार/लंबोदर झा/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in