मधुबनी में सज गयी जातीय गणित से चुनावी  बिसात ,भाजपा से तीन ब्राह्मण चेहरे  मैदान में
मधुबनी में सज गयी जातीय गणित से चुनावी बिसात ,भाजपा से तीन ब्राह्मण चेहरे मैदान में

मधुबनी में सज गयी जातीय गणित से चुनावी बिसात ,भाजपा से तीन ब्राह्मण चेहरे मैदान में

मधुबनी,7अक्टूबर,( हि.स.)। मधुबनी जिले में विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में सभी 10 सीटों पर राजनीतिक दलों ने सियासी गणित तैयार लिया है। भाजपा ने सवर्ण बिरादरी के तीन लोगों को यहां चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। वह झंझारपुर, बेनीपट्टी व बिस्फी से ब्राह्मण को प्रत्याशी बनाकर सवर्णों के बीच लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब हो गई है। भाजपा ने तीन विधानसभा क्षेत्रों झंझारपुर से पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, बेनीपट्टी से निवर्तमान मंत्री बिनोद नारायण झा एवं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हरि भूषण ठाकुर 'बचौल' को टिकट देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद यहां के सवर्ण समाज के मतदाताओं में काफी खुशी देखी जा रही है।प्रो राहुल कुमार ने कहा कि भाजपा ने सवर्णों का मान रखा है। खासकर पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा , नीतीश मिश्रा ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं जिन्हें बेनीपट्टी व झंझारपुर से टिकट दिया गया है। हरि भूषण ठाकुर भूमिहार हैं जिन्हें भाजपा ने बिस्फी से प्रत्याशी बनाया है। ठीक इसके विपरीत राजद व जदयू ने ऊंची जाति के किसी भी व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाया है। राजद की सीटों में खजौली - सीताराम यादव, राजनगर - राम अवतार, बिस्फी - फैयाज अहमद,मधुबनी - समीर महासेठ से भी पिछड़े वर्गों के हैं । जदयू ने जिले के चार क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे हैं । कपिलदेव कामत -बाबूबरही, लक्ष्मेश्वर राय -लौकहा, सुधांशु शेखर- हरलाखी तथा गुलजार देवी -फुलपरास से जदयू के प्रत्याशी हैं। ।कांग्रेस ने बेेनीपट्टटी से भावना झा तथा फुलपरास से कृपानाथ पाठक को प्रत्याशी बनाया है।भाकपा के रामनरेश पांडे भूमिहार हैं जिन्हें हरलाखी से प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने जातीय समीकरण के हिसाब से राजनगर (सु) - रामप्रीत पासवान , खजौली से अरुण शंकर (वैश्य) और मधुबनी से पिछड़ी जाति के रामदेव महतो को प्रत्याशी बनाया है। राजद व जदयू ने ऊंची जाति के लोगों को टिकट से वंचित रखा है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in