मधुबनी में भारत-नेपाल के वरीय पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का निर्णय
मधुबनी में भारत-नेपाल के वरीय पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का निर्णय

मधुबनी में भारत-नेपाल के वरीय पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का निर्णय

मधुबनी, 04 अक्तूबर (हि.स.)। इंडो-नेपाल पुलिस पदाधिकारियों सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक रविवार को जिला अतिथि गृह में 11:00 बजे से प्रारंभ हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में दोनों देशों के दो दर्जन से अधिकर कई विभागों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग लिया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 65 किलोमीटर भारत—नेपाल सीमा पर सभी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर प्रतिबंध सहित अन्य कई मुद्दों पर विमर्श किया गया। भारत-नेपाल सीमा पर आपसी समन्वय स्थापित कर यहां घुसपैठ बंद करने सहित भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भयमुक्त मतदान की योजना तय की गई। दोनों देशों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों से आना-जाना बंद कर देने, सीमा सील करने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व नेपाल के वरीय पदाधिकारियों को मधुबनी के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने विशिष्ट मधुबनी पेंटिंग देकर सम्मानित किया। बैठक में दरभंगा रेंज के डीआईजी, एसएसबी के मुजफ्फरपुर के डीआईजी व पुलिस पदाधिकारियों सहित नेपाल के करीब एक दर्जन प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भाग लिया। रविवार को नियत समय 11बजे से प्रारम्भ बैठक अभी चल ही रही है।इणडो-नेपाल सीमा पर और कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच चुनाव को लेकर विमर्श होने की बात बतायी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in