मधुबनी में  निर्विघ्न चुनाव कराने आये 10 प्रेक्षक
मधुबनी में निर्विघ्न चुनाव कराने आये 10 प्रेक्षक

मधुबनी में निर्विघ्न चुनाव कराने आये 10 प्रेक्षक

मधुबनी, 15 अक्टूबर, (हि.स.)। मधुबनी जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करने निर्वाचन आयोग ने 10 प्रेक्षक भेजे हैं ।जिला निर्वाचन कोषांग से गुरुवार को मिली सूचना में बताया गया कि कुल दस प्रेक्षक यहां भेजे गये हैं । जिला में 8 सामान्य प्रेक्षक व दो पुलिस प्रेक्षक विधानसभा चुनाव पर कड़ी नजर रखेंगे।प्रेक्षकों ने गुरुवार को स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में कई नसीहतें दीं। चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए प्रेक्षकों में सामान्य प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के हैं जबकि दो पुलिस प्रेक्षक भारतीय पुलिस सेवा से हैं। सामान्य प्रेक्षकों में बी विजय दत्ता, सुरेश चंद्र दलई,ओमप्रकाश बुनकर, वेंकटेशपैथी एस , कुर्वे सचिन शरदचंद्र, धनराजू एस, के एल बचानी, एवं रॉबर्ट सिंह क्षेत्रीनयुम , पुलिस प्रेक्षक में गुगुलोथु लक्ष्मण एवं डा मत्ता रवी किरण शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in