मधुबनी में दो  पुस्तकों की लोकार्पण
मधुबनी में दो पुस्तकों की लोकार्पण

मधुबनी में दो पुस्तकों की लोकार्पण

मधुबनी, 12 अक्टूबर,(हि.स.)। मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के नवटोल गांव में सोमवार को दो विद्वानों की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। 'साहित्यिकी' संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त डा. किशोर नाथ झा की लब्ध प्रतिष्ठ पुस्तक 'मैथिली निबंध वीथी' तथा डा. जगदीश मिश्रा की पुस्तक 'तीत -अतीत' का लोकार्पण किया गया ।संस्था के सचिव उदय कुमार झा व डा विद्यानंद झा ने कार्यक्रम की शुरुआत बीज भाषण से किया। पुस्तकों पर परिचर्चा विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर समाजशास्त्र के प्राध्यापक डा विद्या नाथ मिश्र ने की । साहित्य अकादमी दिल्ली से सम्मानित डा राम जी ठाकुर की अध्यक्षता में लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने लेखक और पुस्तक की उपादेयता पर अपना मंतव्य दिया। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in