मधुबनी जिले में कोरोना से बचाव के साथ चुनाव की तैयारी
मधुबनी जिले में कोरोना से बचाव के साथ चुनाव की तैयारी

मधुबनी जिले में कोरोना से बचाव के साथ चुनाव की तैयारी

मधुबनी, 16 सितम्बर (हि.स.)। मधुबनी जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बुधवार को चुनाव में कोरोना से बचाव का पूर्ण खयाल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा। जिला निर्वाचन कोषांग सूत्रों के मुताबिक डीएम ने जिले के कुल चार हजार 616 मतदान केंद्रों पर 22168 मतदान कर्मियों की आवश्यकता बतायी है। जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में से एक विधानसभा सीट (राजनगर) अनुसूचित- जनजाति के लिए सुरक्षित है। जिला निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा गया है। जिले के शहरी क्षेत्रों में केवल मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 110 मतदान केंद्र हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक पीठासीन पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में अपने कनीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। हिन्दुस्तान समाचार/लंबोदर/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in