मधुबनी के  चार विधान सभा क्षेत्रों में मतदान शुरू, लोगों में जबरदस्त  उत्साह
मधुबनी के चार विधान सभा क्षेत्रों में मतदान शुरू, लोगों में जबरदस्त उत्साह

मधुबनी के चार विधान सभा क्षेत्रों में मतदान शुरू, लोगों में जबरदस्त उत्साह

मधुबनी, 3 नवम्बर (हि.स. )। मधुबनी जिले में मंगलवार की सुबह सात बजे 4 विधानसभा क्षेत्रों मधुबनी, राजनगर,झंझारपुर व फुलपरास में मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 7:00 बजे से ही पंक्तियों में लग कर मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे । फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के बेल्हा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 91 पर वृद्धा भुलरी देवी लाठी टेककर अपने एक पड़ोसी के सहारे मतदान करने सुबह में ही पंक्ति में खड़ी हो गई। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के घोघरडीहा के ब्रह्मपुरा मतदान केंद्र पर पहले मतदान, फिर जलपान की प्रक्रिया अपनाते महिलाओं की टोली वोट गिराने के लिए उमड़ पड़ीं।फुलपरास में बूथ संख्या 48 पर मतदानकर्मी थर्मल स्क्रीनिंग का प्रयोग करते व सेनेटाइजर सहित कोविड से सुरक्षा की व्यवस्था करते देखे गये ।यहां आधी आबादी में मतदान केंद्रों पर अजीब उत्साह देखा गया । मधुबनी में वोट डालकर लौट रही एक नव दंपति ने बताया कि आज मतदान नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय पर्व है। शिवगंगा बालिका विद्यालय मधुबनी में महिलाओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर देखी गई । इधर झंझारपुर में अंधराठाढी की मतदान केंद्र संख्या 238 पर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने मतदान किया । मतदान केंद्र के बाहर निकलने के बाद पूर्व मंत्री श्री मिश्रा ने हाथ उठाकर सबका अभिवादन किया।झंझारपुर के दीप गांव में बूथ संख्या 196 पर पंक्तिबद्ध महिलाओं की भीड़ देखी गयी । फुलपरास में मतदान संख्या 278 पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार ने मतदान किया । झंझारपुर में भी कई मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही लगी है। मधुबनी में शिवगंगा बालिका विद्यालय के बाहर से लेकर अंदर तक महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in