मतदान में भागीदारी के साथ कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक कर रही है जीविका दीदी
मतदान में भागीदारी के साथ कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक कर रही है जीविका दीदी

मतदान में भागीदारी के साथ कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक कर रही है जीविका दीदी

बेगूसराय, 25 सितम्बर (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के स्वीप कार्ययोजना के तहत शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा डोर-टू-डोर विजिट, पदयात्रा, शपथ कार्यक्रम, मेंहदी प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जीविका के जिला परियोजना पदाधिकारी तरूण कुमार ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले की जीविका दीदियां लगातार अभियान चला रही हैं। सभी व्यस्क मतदाताओं को मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र की मजबूती की अपील के साथ कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क तथा सैनिटाईजर के प्रयोग के प्रति भी आम जनों को जागरूक करने का कार्य जीविका दीदियों के द्वारा किया जा रहा है। विधान सभा चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी के प्रति संकल्पित जीविका दीदियाँ अपने समूह, ग्राम संगठन तथा संकुल संघ की नियमित बैठकों में चर्चा कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। जीविका द्वारा गठित सभी स्तर के सामुदायिक संस्थानों में प्रत्येक बैठक के समापन से पहले जीविका दीदियों द्वारा गोलाकार खड़े होकर सामूहिक रूप से आगामी चुनाव में अपना मत प्रकट करने का शपथ लिया जा रहा है। एक से 30 सितम्बर तक चलने वाले पोषण माह अंतर्गत लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किए जाने के साथ-साथ मतदाताओं को आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान अधिकाधिक सहभागिता के लिए डोर-टू-डोर विजिट, पदयात्रा एवं शपथ आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in