मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत करें समुचित व्यवस्थाः आयुक्त
मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत करें समुचित व्यवस्थाः आयुक्त

मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत करें समुचित व्यवस्थाः आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने की प्रमंडल के सभी डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ बैठक चुनाव की तैयारियां की डीएम-एसपी के साथ की समीक्षा, दिये कई निर्देश पटना, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ बुधवार को बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देश तथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी सुचारू और सुदृढ़ व्यवस्था समय पर पूरा कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में आयुक्त ने सभी डीएम, एसपी के साथ चुनाव की तैयारी से संबंधित जिलावार समीक्षा की। साथ ही कार्ययोजना और चेक लिस्ट के अनुरूप बुथवार प्लान तैयार करने और प्रभावी मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। आयुक्त ने फोर्स की तैनाती के लिए डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार करने को कहा ताकि आवश्यकतानुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त बल की तैनाती की जा सके। उन्होंने संवेदनशील और क्रिटिकल बूथों के अनुरूप फोर्स की तैनाती के लिए माइक्रो प्लान हर हाल में तैयार कर लेने को कहा ताकि प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा की सुदृढ व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने आवश्यकतानुसार 107 की निरोधात्मक कार्रवाई तथा सीसीए की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वॉयड और स्टेटिक सर्विलांस टीम को चेक पोस्ट पर सख्ती से जांच करने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रखने तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त कर कार्रवाई करने को कहा। कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रत्येक बुथ पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को पंक्ति में सामाजिक दूरी कायम रखते हुए खड़ा होने के लिए मतदान कक्ष के बाहर गोला बनाने, मतदाताओं को ग्लब्स का उपयोग, थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजर की व्यवस्था करने को कहा। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का अनिवार्य इस्तेमाल करने तथा वोटिंग कक्ष में भी मतदान कर्मी एवं मतदाता के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने को कहा। इसके अलावा मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने और मतदाताओं को अपेक्षित सहयोग करने, जानकारी देने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों सुविधाएं ससमय सुनिश्चित करें प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदान केंद्र पर शौचालय, पेयजल, रैंप, विद्युत, उपस्कर, शेड आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मतदाताओं को केंद्र पर आवश्यक सहयोग प्रदान करने करने के लिए जगह-जगह पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्र परिसर में कोविड-19 से बचाव के लिए आयोग के दिशा निर्देशों को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in