भोजपुर में बक्सर कोइलवर तटबंध की सुरक्षा का  मामला विधायक ने सदन में उठाया
भोजपुर में बक्सर कोइलवर तटबंध की सुरक्षा का मामला विधायक ने सदन में उठाया

भोजपुर में बक्सर कोइलवर तटबंध की सुरक्षा का मामला विधायक ने सदन में उठाया

आरा,6 अगस्त(हि. स.)।बक्सर- कोइलवर तटबंध पर भोजपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के मरचईया गांव और बरसिंघा टोला गांव के नजदीक टूटे हुए तटबंध से बड़े खतरे की आशंका व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने सरकार से अविलंब इसकी मरम्मत की मांग की है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि बक्सर-कोईलवर सुरक्षा तटबंध के टूटे हुए भाग की तत्काल मरम्मत कराने का मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान उठाया है। उन्होंने बताया कि शाहपुर में मरचइया गांव व बरसिघा टोला गांव के समीप बक्सर-कोईलवर तटबंध का एक बड़ा भाग टूटा हुआ है जिसके कारण के हर साल आने वाली बाढ़ में करीब दो लाख की आबादी तबाह होती है। यही नहींं 20 हजार एकड़ की खड़ी फसल हर वर्ष बर्बाद होती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in