भोजपुर के संदेश से ले संघ मुख्यालय नागपुर तक कार्य करने वाले मुकेश ने की टिकट की दावेदारी

भोजपुर के संदेश से ले संघ मुख्यालय नागपुर तक कार्य करने वाले मुकेश ने की टिकट की दावेदारी
भोजपुर के संदेश से ले संघ मुख्यालय नागपुर तक कार्य करने वाले मुकेश ने की टिकट की दावेदारी

आरा,7 सितंबर(हि. स)।बिहार विधानसभा चुनाव को ले भोजपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रो में युवा उम्मीदवारों की बढती दिलचस्पी ने सभी पार्टियों युवा उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने और ऊर्जावान नौजवानों से विधानसभा को भरने पर मंथन चल रहा है। राज्य की सभी राजनैतिक पार्टियों में भीतर ही भीतर युवा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक टिकट देने और मैदान में उतारने पर मंथन की बाते जोर शोर से चर्चाओं में है। ऐसे में जिले में विधानसभा की सात सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लगभग सभी दलों में युवा उम्मीदवारों की दावेदारी सोशल मीडिया से लेकर पोस्टर तक आ गया है। भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र में काकन डीहरा निवासी मुकेश सिंह राणा ने भी भाजपा की तरफ से अपनी दावेदारी ठोक दी है। संदेश क्षेत्र से नाता रखने वाले मुकेश वर्षो से भाजपा और संघ विचारधारा से जुड़ कर पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावो में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने में पूरी ताकत झोंक चुके हैं। संदेश के अलावे कई क्षेत्रों में उनके चुनावी दौरे का लाभ भाजपा को मिला था। मुकेश के पिता विजयेंद्र सिंह 1974 के लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुए आंदोलन में कूद पड़े थे। उन्होंने संदेश क्षेत्र से जनता पार्टी के टिकट पर 1985 में चुनाव लड़ा। दुबारा 1995 के चुनाव में भी उन्होंने आनंद मोहन के नेतृत्व वाले बिहार पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। मुकेश आरा से पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए वे महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे जहां पढ़ाई के साथ साथ संघ मुख्यालय के करीब आये और संघ के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए काफी संघर्ष किया। उन्होंने भाजपा के लिए भी काम किया। इधर संदेश विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच भी काम करते रहे। संघ मुख्यालय नागपुर से लेकर भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव तक उनके जुड़ाव के कारण ही यहां के लोगो का उनपर चुनाव लड़ने के लिए भारी दबाव पड़ा और उन्होंने भाजपा से अपनी दावेदारी कर दी है। मुकेश की चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद संदेश के लोगो मे गजब का उत्साह है।किसानों,मजदूरों,अल्पसंख्यकों,पिछड़ों,अतिपिछड़ों, दलितों के अलावे सभी वर्ग के युवाओं में उनके प्रति समर्थन का जज्बा दिखने लगा है। उम्मीदों का संदेश- मुकेश के नारे के साथ संदेश के कई प्रमुख इलाकों में उनके पोस्टर लग गए हैं। पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, नितिन गडकरी,सुशील मोदी, नित्यानन्द राय, मंगल पाण्डेय सहित कई नेताओं की तस्वीर है। विगत एक पखवारे से मुकेश का सघन जनसंपर्क जारी है और वे संदेश को एक युवा नेतृत्व देने को ले लोगो से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने सोमवार को आरा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि भाजपा अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देती है तो वे संदेश के विकास को एक नया आयाम देंगे और युवाओ के साथ साथ आम आदमी की आवाज बनेंगे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ने के दौरान 1931 से आजादी मिलने तक कई बार जेल जाने वाले स्व.लाल वंशी सिंह की तीसरी पीढ़ी से जुड़े मुकेश संदेश के सम्पूर्ण और सर्वांगीण विकास को ले भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की है तो यहां के लोगो मे खासा उत्साह है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in