भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

नवादा 25 नवम्बर (हि स)। नवादा जिले के गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे दिन में उत्पाद विभाग के सूबेदार सोमैया ब्रायन ने एक मैजिक भान से 128.55 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई वाहन जांच के क्रम में हुई। बताते चले कि बुधवार कीे दोपहर लगभग 12 बजे उत्पाद चेक पोस्ट पर एक मैजिक भान जिसका रजिस्ट्रेशन न0 जे एच 09 जे 1978 चला आ रहा था और उत्पाद चौकी पर तैनात जवान ने गाड़ी को रोका। जांच पड़ताल करने लगा।इस दौरान उस वैन पर प्लास्टिक का कैरेट भरा पड़ा था तब जवान को शक हुआ और गहन जांच करने लगा।जब उस गाड़ी को खाली किया तो देखा डाला के नीचे में तहखाना बना हुआ था और उसमें शराब की बोतलें भरी थी। तुरंत थाना में लाकर विदेशी शराब को निकाला गया और दोनो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। दोनो कारोबारी ने बताया कि हम दोनों बोकारो स्टील सिटी झारखंड के रहने वाले है और हम दोनों का नाम रामलखन दास व अंकित कुमार है । इस गाड़ी को हमको वहां बोला गया कि बिहार शरीफ ले जाओ और वहां से सब्जी लाने की बात कही गई।थानाध्यक्ष ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्रथमिकी दर्ज कर दोनो कारोबारी को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार माफिया ने इस धंधे में शामिल कई सफेदपोश का भी नाम बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in