भारत-नेपाल के अंतराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
भारत-नेपाल के अंतराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च

भारत-नेपाल के अंतराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च

निर्मली,3 नवम्बर (हि. स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर कुनौली में दोनों देशों के एसएसबी और एपीएफ के जवानों ने मंगलवार को ज्वाइंट पेट्रोलिंग की । इंडो-नेपाल के सीमा पर होकर संदिग्ध आवागमन पर रोक,तस्करी बंद और घुसपैठियों को सावधान करने के लिए कड़ी चौकसी का संदेश सुरक्षा कर्मियों ने संयुक्त गश्ती के दौरान सीमा पर लोगों को दिया ।नों मेंस लैंड पर बॉर्डर पिलर नंबर 221 से 223 तक गश्ती के दौरान सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर बातें की । सीमा के आर-पार आने और जाने वाले वाहनों का परिचालन पर रोक हैं । सुरक्षा कमियों ने लोगों को प्रेरित किया । बार्डर से भारत नेपाल को जोड़ने वाली उन पगडंडियों का मुआयना किया,जिन रास्तों पर संदिग्ध आवागमन की संभावन रहती हैं।इंडो नेपाल बार्डर पिलरों का जायजा भी सुरक्षाकर्मियों ने लिया । घुसपैठियों,तस्करों और संदिग्ध लोगों को रोकने के लिए दोनों देशों के सुरक्षकर्मियों ने रणनीति बनाई । 45 वीं बटालियन कुनौली एसएसबी कैम्प के इंचार्ज एसआई रूप राम ने सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों देशों के लोगों से अपील की कि वे लोग प्रतिबंधित समान को सीमा पर लाने ले जाने का अपराध करने से परहेज करें । साथ ही इस मामलें में सुरक्षा अधिकारियों का सहयोग भी करें । एसआई श्री राम ने बताया कि सीमा स्तम्भों की जांच करना ,दोंनो देशों में आपसी सहयोग करना,इंडो-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा बढ़ाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं। सुरक्षा कर्मियों का नेतृत्व एसएसबी के एसआई रूप राम ने किया ।नेपाल एपीएफ सुरक्षाबलों की अगुआई इंस्पेक्टर सुशील केसी ने की । हिन्दुस्थान समाचार /सुनील/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in