भाजपा नेता राजीव कन्हैया का पार्टी छोड़ने का ऐलान
भाजपा नेता राजीव कन्हैया का पार्टी छोड़ने का ऐलान

भाजपा नेता राजीव कन्हैया का पार्टी छोड़ने का ऐलान

गया, 27 अगस्त (हि.स.)बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। साथ ही जाप में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पटना रवाना हो गए। भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि विगत 25 वर्षों से वे भाजपा में समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रहकर कार्य करते रहे। लेकिन पार्टी के द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। कोरोना काल में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा लगातार जनहित में गरीबों की दी जा रही सहायता से प्रेरित होकर जाप का दामन थामने जा रहे हैं। इसके लिए वे अपने समर्थकों के साथ पटना रवाना हो रहे है। पटना में पप्पू यादव के आवास पर जन अधिकार पार्टी में शामिल होंगे। हिंदुस्थान समाचार। पंकज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in