भाजपा ने लोजपा और चिराग पासवान को लेकर फिर दी सफाई
भाजपा ने लोजपा और चिराग पासवान को लेकर फिर दी सफाई

भाजपा ने लोजपा और चिराग पासवान को लेकर फिर दी सफाई

धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा : प्लास्टिक की गदा लेकर पहलवान बन रहे चिराग लोजपा से किसी तरह के नुकसान से किया इनकार पटना, 04 नवम्बर (हि.स.) । भाजपा ने एकबार फिर से लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा ने कहा है कि चिराग पासवान प्लास्टिक की गदा लेकर पहलवान बनने का दिखावा कर रहे हैं लेकिन नकली गदा से कोई हनुमान नहीं बन सकता। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्पष्ट कर दिया है लोजपा को लेकर पार्टी का स्टैंड पूरी तरह से साफ है। धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बगैर लाग-लपेट नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं और एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी यादव की सभाओं में जुट रही भीड़ पर धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इससे कुछ होने-जाने वाला नहीं है। वर्ष 2010 में लालू प्रसाद की जनसभाओं में भी भारी भीड़ जुटती थी लेकिन जब परिणाम आया तो राजद का सूपड़ा साफ हो गया। इस बार भी ऐसा ही होगा। डबल इंजन की सरकार में नीतीश कुमार ने जो बिहार में विकास का काम किया है वो तो है ही, साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, उसका सीधा फायदा एनडीए को मिल रहा है। चाहे वह गरीबों के खाते में कोरोनाकाल में 1500 रुपये भेजे जाने का मसला हो या मुफ्त खाद्यान्न का लाभ देने की बात । किसानों के खाते में सहायता राशि भेजने की बात हो या फिर उज्जवला योजना। इन सारी योजनाओं का फायदा बिहार के एक बड़े समुदाय को मिला है। यह पूछे जाने पर कि क्या लोजपा चुनाव में एनडीए को नुकसान पहुंचा रहा है? इस बात को धर्मेंद्र प्रधान ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं, समय बता देगा कि चुनाव में लोजपा की हैसियत क्या रही। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे बच्चा प्लास्टिक की गदा लेकर पहलवान बनने की नकल करता है, चिराग की हालत भी कुछ वही है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को जेल भेजने की धमकी देना सिर्फ बड़बोलापन है। ऐसी बयानबाजी से परिपक्वता नहीं दिखती है। इसके साथ भाजपा नेता ने यह भी साफ कर दिया कि चुनाव बाद भी लोजपा को एनडीए में जगह नहीं मिलने वाली है। बिहार में सिर्फ भाजापा , जदयू, हम और वीआईपी का गठबंधन है और आगे भी यही कायम रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in