भागलपुर में सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में  हड़ताल पर गये स्वास्थ्यकर्मी
भागलपुर में सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गये स्वास्थ्यकर्मी

भागलपुर में सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गये स्वास्थ्यकर्मी

भागलपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वन पर अपनी सोलह सूत्री मांगों को लेकर आरपीएम-डीपीएम से लेकर अस्पतालों के लेखापाल, हेल्थ मैनेजर समेत जिले के करीब 100 से अधिक संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी रविवार से हड़ताल पर चले गए। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया और के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ भागलपुर के अध्यक्ष विनय उपाध्याय ने कहा कि हड़ताल पर जाने संबंधी सूचना सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह, डीएम प्रणव कुमार को दे दी गयी है। श्री उपाध्याय ने कहा कि संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने, आउटसोर्सिंग सिस्टम को खत्म करने और संविदारत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग साल 2011 से लंबित है। मांगों को पूरा करने के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला। सोलह सूत्री मांगों को लेकर विगत माह बीस जुलाई से सभी एनएचएम कर्मी हड़ताल पर चले गए थे। तदोपरांत बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने संघ के पदाधिकारी व प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करते हुए जायज मांग को मानते हुए आश्वासन दिया था। लेकिन एक महीना पूर्ण हो जाने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनय कुमार उपाध्याय, सचिव धनंजय कुमार, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विजय राम, जिला लेखा प्रबंधक विकास कुमार, सुल्तानगंज लेखा प्रबंधक सुजीत कुमार झा, मोहम्मद जफरुल इस्लाम, सदर अस्पताल लेखा प्रबंधक आदित्य कुमार, शशि कुमार इत्यादि संविदाकर्मी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in