भगवान श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उत्साह का माहौल
भगवान श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उत्साह का माहौल

भगवान श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उत्साह का माहौल

गया, 05 अगस्त (हि.स.) ।अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के लिए भूमि पूजन से गया में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लास नजर आया। इस अवसर पर बुधवार को जहां हिंदूजागरण मंच की ओर से जन जागरण अभियान संचालित किया गया। विहिप,बजरंग दल, भाजपा सहित कई संगठनों के नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि सदियों से चली आ रही समस्या का पटाक्षेप हो गया।अब अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत हो गई। जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भगवान श्री राम मंदिर भूमि पूजन समारोह को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह देखा गया । हिंदू जागरण मंच के जिला मंत्री नवीन कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को गया शहर के नई सड़क मोड़ पर जन जागरण अभियान चलाया गया।इस मौके पर मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के साथ ही भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।सभी घरों में पांच-पांच दिए जलाने का आह्वान मंच के नेताओं ने किया। राममंदिर निर्माण को लेकर कारसेवकों का नेतृत्व करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता अखौरी निरंजन प्रसाद ने कहा कि करीब पांच सौ साल से लंबित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की परिकल्पना आज सच साबित हुई है। पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अनिल स्वामी, जैनेन्द्र कुमार, युगेश कुमार,आयुष सिंह, क्षितिज मोहन सिंह सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के लिए बधाई दी है। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in