बड़े अधिकारियों के परिवार के दिल्ली में रहने पर चिराग ने उठाए सवाल
बड़े अधिकारियों के परिवार के दिल्ली में रहने पर चिराग ने उठाए सवाल

बड़े अधिकारियों के परिवार के दिल्ली में रहने पर चिराग ने उठाए सवाल

कहा, बिहार की बदहाली और बदनामी के कारण यहाँ नहीं रहता बड़े अधिकारियों का परिवार पटना, 06 नवम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार और उनके शासनकाल पर हमला बोला है। चिराग ने बिहार के लोगों से अपील कि है यह समय बिहार को बर्बाद होने से बचाने के लिए है। यह अपील उन्होंने खासतौर पर बिहार के अधिकारियों से की है। चिराग ने कहा कि पिछले 30 साल में राज्य की बदनामी और बदहाली के कारण बिहार सरकार के सभी अधिकारियों का परिवार पटना या दिल्ली में रहता है और वह खुद पूरी ज़िंदगी अलग-अलग ज़िलों में परिवार के बिना बिताते हैं । यह कैसी ज़िंदगी आप जीने के लिए विवश हैं। यही समय बिहार को और बर्बाद होने से बचाने का है । चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के अंतिम चुनाव वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि साहब ने कहा है कि यह उनका आख़िरी चुनाव है। इस बार पिछले पांच साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि अपना अधिकार उनको न दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे। अगले चुनाव में न साहब रहेंगे न जदयू। फिर हिसाब किससे लेंगे हमलोग? बता दें कि इससे पहले भी चिराग पासवान कई बार कह चुके हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो नल-जल योजना घोटाले की जांच कराएंगे और दोषी अधिकारियों से लेकर सीएम तक को वह जेल भिजवाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in