ब्रावो फाउंडेशन ने जिले के सभी थानों व पुलिस कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन
ब्रावो फाउंडेशन ने जिले के सभी थानों व पुलिस कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन

ब्रावो फाउंडेशन ने जिले के सभी थानों व पुलिस कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन

मोतिहारी, 29 अगस्त (हि.स.)। जिला में कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहाँ रोज कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वहीं इस महामारी के रोकथाम के लिए ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों के दर्द को समझा और पूर्वी चम्पारण के प्रत्येक थानों, सर्किल व डीएसपी कार्यालयों के लिए तिरसठ (63) ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाने के लिए सभी मशीनों को पुलिस पदाधिकारी लाइन डी एस पी रमेश कुमार साव को सुपुर्द किया गया। जिसे साव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और फाउंडेशन के टेक्नीशियन टीम के द्वारा लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताते चले कि लॉक डाउन के शुरुआत के द्वितीय चरण से ही ब्रावो फाउंडेशन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पदाधिकारी कार्यालय, न्यायालय, जिले के मंदिरों, कॉलेजों व और कई अन्य जगहों पर मशीन लगाकर कोरोना से बचाव के लिए पहल कर लोगों को जागरूक किया था इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को चम्पारण के लाल राकेश पांडेय ने इतनी बड़ी संख्या में मशीन उपलब्ध कराकर पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाया है। मौके पर पुलिस लाइन डी एस पी रमेश कुमार साव ने राकेश पांडेय की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी थानों, सर्किल व डी एस पी कार्यालयों के लिए ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन उपलब्ध कराकर बहुत बड़ी मदद की है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in