बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को किया जाएगा पुरस्कृत : कुलपति
बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को किया जाएगा पुरस्कृत : कुलपति

बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को किया जाएगा पुरस्कृत : कुलपति

छपरा, 16 दिसम्बर (हि.स.)। स्वच्छता न केवल व्यक्ति के लिए, बल्कि समाज तथा सभी संस्थानों व सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। स्वच्छता का पालन सभी को करना आवश्यक है। उक्त बातें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने स्वच्छता पखवाड़ा तथा विजय दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट योगदान करने वाले एनसीसी कैडेटों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा तथा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी के सहयोग से सभी संस्थाओं को बेहतर बनाने का सहयोग लें। उन्होंने एनसीसी के महत्व तथा उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को जिम्मेदार तथा देश व समाज के प्रति समर्पित निष्ठावान नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट के रूप में काम करने वाले छात्र भविष्य में समाज में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं और ऊंचाइयों को छूने में सफल होते हैं। कुलपति ने कहा कि एनसीसी के मूल मंत्र को जो छात्र समझ जाते हैं, उन्हें जीवन में कभी किसी तरह की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर उनके समक्ष कोई कठिनाई आती भी है तो, वह काफी आसानी से उसका मुकाबला करने में सक्षम होते हैं। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने कहा कि एनसीसी के कैडेटों को बेहतरीन प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने सभी कैडेटों से पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ एनसीसी के कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने तथा अनुशासन के साथ अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा दी और कहा कि अनुशासन में रहकर ही हम अपने दक्षता, योग्यता और क्षमता का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर कैप्टन शकील अहमद अता, कैप्टन विश्वामित्र पांडेय, कैप्टन संजय कुमार, पी आई सूबेदार चंद्रशेखर शर्मा , हवलदार जियालाल, सीसीडीसी प्रोफेसर हरिशचंद्र, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज एके झा, संटू कुमार, विकास कुमार सिंह, गौरव कुमार, विकास, अमरजीत, अमन कुमार के अलावा राजेंद्र कॉलेज जगदम कॉलेज तथा रामजयपाल कालेज के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में गहन सफाई अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में करीब एक सौ से अधिक एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कुलपति ने भी विश्वविद्यालय परिसर में कूड़ा कचरा उठाया। साथ में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी भी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in