बेतिया मेंं चुनाव के लिए सभी तैयारियां समय पर  करने का निदेश
बेतिया मेंं चुनाव के लिए सभी तैयारियां समय पर करने का निदेश

बेतिया मेंं चुनाव के लिए सभी तैयारियां समय पर करने का निदेश

बेतिया,13 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी, कार्मिक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय पूरा करें। निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य सम्पन्न होने चाहिए। इस कार्य में शिथिलता एवं कोताही बरतने पर कार्रवाई होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार की देर शाम निर्वाचन विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी ईआरओ संबंधित बीडीओ, सीओ, एसएचओ के साथ बैठक कर पीसीसीपी की टैगिंग के लिए कार्रवाई अविलंब करें। साथ ही जिन ईआरओ द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बूथों का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है वे भी अविलंब सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग के निदेश के आलोक में जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उनका शीघ्रातिशीघ्र अनुपालन करें । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मतदान एवं मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, माइक्रोआब्जर्बर, पेट्रोलिंग मजस्ट्रेट आदि को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को अच्छे तरीके से हैंड्सऑन प्रशिक्षण दिया जाय तथा उनसे फीडबैक भी लिया जाय। अगर कोई कार्मिक एक बार के प्रशिक्षण में संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं, उन्हें कई बार प्रशिक्षित किया जाय ताकि मतदान एवं मतगणना में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी के रूप में चिन्हित किये गए कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनमें से कुछ पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा ड्यूटी चेंज करने का आवेदन दिया गया है, ये कहीं से भी उचित नहीं है। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निदेश के आलोक में कार्मिकों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसी भी सूरत में पीठासीन पदाधिकारियों की ड्यूटी चेंज नहीं की जाएगी। उन्होंने ऐसे पीठासीन पदाधिकारियों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निदेश दिया है, अन्यथा निर्वाचन रूल के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि मतदान एवं मतगणना केंद्र पर सभी तरह के संसाधन उपलब्ध करायें। बैरिकेडिंग, काउंटर, मार्किंग, शौचालय, पेयजल, रौशनी आदि की समुचित व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लिए जाय। साथ ही जिन स्थलों पर सड़क मार्ग की व्यवस्था नहीं है वहाँ के लिए एनडीआरफ की टीम की उपलब्ध करायें । समीक्षा के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली नै बताया कि कोविड-19 में मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निदेश के आलोक में पंचायत स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्र को मतदान के एक दिन पूर्व अच्छे तरके से सैनेटाइज किया जाएगा। हिंदुस्थान समाचार /अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in