बेटियों ने पटाखा मुक्त दीपावली के संकल्पों के साथ आकर्षक रंगोली बनायी
बेटियों ने पटाखा मुक्त दीपावली के संकल्पों के साथ आकर्षक रंगोली बनायी

बेटियों ने पटाखा मुक्त दीपावली के संकल्पों के साथ आकर्षक रंगोली बनायी

रंग-बिरंगी रंगोलियों से खिल उठा मॉडर्न स्कूल का प्रांगण, बेटियों ने की समृद्ध भारत की कामना नवादा ,13 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली के अवसर पर बेटियों ने आकर्षक रंगोली बना की समृद्ध भारत की कामना की । नवादा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंतीनगर में शुक्रवार को भव्य रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में 100 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लेकर पटाखा मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया। उनकी बनाई विभिन्न चटख रंगों की रंगोली के सौंदर्य से मॉडर्न स्कूल का समस्त प्रांगण खिल उठा। इस रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय की ग्यारहवीं की छात्राओं जेसिका, आरती,अनुराधा, रचना, रिया, रुचि, कृतिका आदि की टोली ने कोरोना से बचाव के विषय पर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ग नवम की छात्राएं निक्की, शबनम, श्रेया, निशू और प्रिया की टोली ने पटाखा रहित दीपावली का संदेश देते हुए रंगोली बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा अनन्या गुप्ता, ऐश्वर्या, निशा, गजाला, डॉली, अंजनी, ऐश्वर्या, निशा, श्रेया, स्वेच्छा, सुषमा, सुरुचि आदि की रंगोली भी अत्यंत प्रेरक, मनमोहक और आकर्षक थी। प्रतियोगिता में विजयी प्रातिभागियों को पुरस्कृत करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को दीपावली एवं छठपूजा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी बच्चियों ने अपनी रंगोलियों से विद्यालय-परिसर को सुसज्जित तो किया ही, सामाजिक संदेश भी दिए। इनकी कलाकारी अत्यंत सराहनीय है । हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in