बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव और विकास की कवायद तेज
बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव और विकास की कवायद तेज

बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव और विकास की कवायद तेज

बेगूसराय, 25 दिसम्बर (हि.स.)।सोनपुर रेल मंडल के राज्यसभा सांसद द्वारा मनोनीत डीआरयूसीसी सदस्य शम्भू कुमार ने शुक्रवार को बेगूसराय स्टेशन के विकास तथा समस्या से अवगत होने के लिए स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात कर लंबित कार्ययोजना, ट्रेन के ठहराव प्लेटफॉर्म की स्थिति और निराकरण पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने जमालपुर-तिलरथ मेमू ट्रेन अविलंब चलाने के अलावे बेगूसराय स्टेशन पर 15631/32 जोधपुर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15635/36 द्वारिका-धाम एक्सप्रेस, 15423/24 डिब्रूगढ़*नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस क्लोन ट्रेन, 02563/64 सहरसा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन ट्रेन के ठहराव संबंधित मांग पर चर्चा की। इसके अलावा मुंगेर पुल होकर जयनगर भागलपुर इंटरसिटी, भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने की भी मांग की। शम्भू कुमार ने कहा सभी मांग से राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक तथा सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया गया है। उन्होंने सोनपुर मंडल कमिटी की बैठक भी जल्द से जल्द बुलाने की मांग की है ताकि जनमानस की ज्यादा से ज्यादा समस्या का निदान हो सके। डीआरएम से बेगूसराय और लखमिनियां जैसे स्टेशन का दौरा करने के लिये भी आग्रह किया गया है। उम्मीद है कि सकरात्मक समाधान होगा, क्योंकि नरेन्द्र मोदी की सरकार में जनपक्षीय मांग को नजरअंदाज नहीं किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in