बेगूसराय में युद्ध स्तर पर चल रहा है जल जीवन हरियाली अभियान का कार्य
बेगूसराय में युद्ध स्तर पर चल रहा है जल जीवन हरियाली अभियान का कार्य

बेगूसराय में युद्ध स्तर पर चल रहा है जल जीवन हरियाली अभियान का कार्य

बेगूसराय, 12 सितम्बर (हि.स.)। बेगूसराय जिला में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत काम जोर-शोर से चल रहा है तथा लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। शनिवार को भी कारगिल विजय सभा भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न अवयवों के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा तालाब, पोखर, सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार कार्यों, सोकपिट निर्माण, नए जल स्त्रोतों का सृजन (निजी खेत-पोखर), छत वर्षा जल संचयन आदि के तहत निर्धारित कार्य-लक्ष्यों को अभियान चलाकर अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी नगर निकायों के सभी संबंधित पदाधिकारियों को नियमित अनुश्रवण करते हुए हुए लक्ष्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि यह अति-महत्वाकांक्षी अभियान है तथा इससे जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है। लघु जल संसाधन विभाग के तहत लक्षित 43 योजनाओं में 27 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जबकि सात योजनाओं में कार्य जारी है। मनरेगा के तहत लक्षित 508 योजनाओं में से 239 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, 92 योजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा निर्धारित लक्ष्य 13 को पूर्ण कर लिया गया है। अन्य नगर निकायों को भी त्वरित गति में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। पंचायती राज विभाग के तहत 425 में से 244 को पूर्ण कर लिया गया है। नए जल श्रोतों के सृजन संबंधी योजनाओं तथा कृषि विभाग को लक्ष्य के अनुरूप अधिकाधिक आवेदन संग्रह करते हुए कार्य पूरा करने का निदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग के तहत निर्धारित लक्ष्य 124 के विरूद्ध अब तक कुल 123 छत वर्षा जल संचयन का निर्माण किया गया है। बिजली विपत्र के मामले में अगस्त 2019 के मुकाबले अगस्त 2020 में कुल 14.41 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in