बेगूसराय : देसी शराब बनाने के रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला समेत चार गिरफ्तार
बेगूसराय : देसी शराब बनाने के रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला समेत चार गिरफ्तार

बेगूसराय : देसी शराब बनाने के रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला समेत चार गिरफ्तार

बेगूसराय, 09 दिसम्बर (हि.स.)। शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देश पर एक्शन में आई मंझौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंझौल के नए ओपी प्रभारी ने बुधवार को अहले सुबह छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित देसी शराब, तैयार देसी शराब और देसी शराब बनाने के बर्तन समेत तीन महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ओपी प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने मंझौल चट्टी रोड एवं मंझौल पंचायत-चार के विषहर स्थान में बुधवार को अहले सुबह चार बजे घने कोहरे के बीच सघन छापेमारी की। इस दौरान तीन महिलाओं के साथ एक पुरुष को अवैध महुआ शराब बनाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। मौके पर से अवैध महुआ शराब के साथ तैयार करने की सामग्री बरामद किया गया। इस दौरान लगभग पांच सौ लीटर रॉ मैटेरियल को भी नष्ट कर दिया गया। ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि जन समर्थन के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। छापेमारी में इंडेन गैस कंपनी का तीन सिलेंडर, एक कमर्शियल सिलेंडर, महुआ जाबा भरा हुआ नौ जार, अल्युमुनियम का दो तसला, टीन का तीन कंटर एवं दस लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया गया है। मौके पर से शराब कारोबारी चट्टी रोड निवासी राधा देवी, बेबी देवी एवं गणेश चौधरी तथा विषहर स्थान से रिंकू देवी को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि शराबबंदी कानून को धत्ता बताते हुए शराब कारोबारी से मिली भगत के आरोप में 2 दिन पहले ही एसपी ने मंझौल ओपी प्रभारी सुबोध कुमार को निलंबित कर अजीत कुमार को ओपी प्रभारी बनाया और शराब कारोबार के विरुद्ध एक्शन लेने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in