बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध में रिसाव से मचा हड़कंप, मौके पर जुटे हजारों लोग
बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध में रिसाव से मचा हड़कंप, मौके पर जुटे हजारों लोग

बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध में रिसाव से मचा हड़कंप, मौके पर जुटे हजारों लोग

बेगूसराय, 28 जुलाई (हि.स.)। बेगूसराय से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि और कटाव के साथ ही तटबंध की स्थिति बहुत ही नाजुक हो गई है। तटबंध में विभिन्न जगहों पर रिसाव हो रहा है, जो कि कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकता है। हालांकि जहां कहीं भी रिसाव की सूचना मिल रही है अधिकारी उसे बंद करने के प्रयास में जुट जा रहे हैं। मंगलवार की शाम बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध में पवड़ा के समीप तेजी से रिसाव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। तेजी से रिसाव की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई तथा प्रशासन को सूचना देने के साथ सैकड़ों ग्रामीण अपने स्तर से रिसाव रोकने में जुट गए हैं। लोग बालू भरे बोरे से रिसाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं । सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी रिसाव स्थल पर कैंप कर रिसाव रोकने में जुट गए हैं। समाचार प्रेषण तक रिसाव पर काबू नहीं पाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ पूर्व तैयारी के दौरान अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और आनन-फानन में सुरक्षात्मक कार्य किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in