बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध की हालत नाजुक, नहीं रुक रहा है कटाव
बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध की हालत नाजुक, नहीं रुक रहा है कटाव

बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध की हालत नाजुक, नहीं रुक रहा है कटाव

बेगूसराय, 17 अगस्त (हि.स.)। बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध (बांध) की हालत काफी नाजुक हो गई है। बेगूसराय के बखरी प्रखंड क्षेत्र स्थित परिहारा चमराही में गंडक के भीषण कटाव के कारण बांध आधा कटकर नदी में विलीन हो गया है। दोपहर से ही कटाव रोकने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। बालू भरे बोरे और बड़े-बड़े पेड़ के सहारे कटाव रोकने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कटाव बढ़ते जा रहा है। मौके पर जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारी कैंप कर रहे हैं। हालत गंभीर रहने की सूचना मिलते ही सोमवार की शाम बेगूसराय के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कटाव रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण भी अपने स्तर से कटाव रोकने में लगे हुए हैं, फिलहाल स्थिति कंट्रोल में नहीं आ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in