बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष सुविधा
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष सुविधा

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष सुविधा

खगड़िया, 26 सितंबर (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष आयु से उपर के मतदाताओं और शारीरिक रूप से निशक्त दिव्यांग एवं कोरोना से ग्रसित मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) की सुविधा केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देश के आलोक में उपलब्ध करायी जाएगी। खगड़िया जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-52/2020 दिनांक 17 सितंबर 2020 के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उपरोक्त श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसके संबंध में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष आयु से उपर के मतदाता, शारीरिक रूप से निःशक्त दिव्यांग मतदाता एवं कारोना से ग्रसित मतदाताओं को मतदान के प्रयोग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था से संबंधित जानकारी, मतदान करने की प्रक्रिया एवं केनद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देश से अवगत कराने का निदेश मतपत्र कोषांग को दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि उनके स्तर से व्यक्तिगत रूप में सभी 80 वर्ष आयु से उपर के मतदाता, शारीरिक रूप से निःशक्त दिव्यांग मतदाताओं को पत्र के माध्यम से जानकारी दें। साथ ही निर्धारित फार्म-12 डी संलग्न कर उपलब्ध कराएं ताकि वे उक्त प्रपत्र में वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। उपरोक्त श्रेणी के मतदाता अपने विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन की अधिसूचना की तारीख से अनुगामी पांच दिन के भीतर फार्म-12 डी को भरकर अपने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत विशेष प्रकोष्ठ(स्पेशल विंडो) मे जमा कराएंगे। विदित हो कि फार्म-12डी में आवेदन करने एवं पोस्टल बैलेट निर्गत होने के पश्चात आवेदनकर्ता मतदाता केवल डाक मतपत्र से ही अपना बहुमूल्य मत दे सकते हैं। कोरोना से ग्रसित मतदाता को सक्षम प्राधिकार से निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत प्रयोग करने की सुविधा उपलब्ध होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in