बिहार विधानसभा की सभी 243 सीट पर अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है लोजपाः चिराग
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीट पर अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है लोजपाः चिराग

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीट पर अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है लोजपाः चिराग

एनडीए में फूट के संकेत कहा, बिहार में किसी एक आदमी का नहीं चलेगा एजेंडा बाढ़ और कोरोना के खतरे को देखते हुए लोजपा अध्यक्ष ने की विधानसभा चुनाव टालने की मांग विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए बनाये कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पटना, 10 अगस्त (हि.स.)। लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि हमारी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। साथ ही बाढ़ और कोरोना के खतरे को देखते हुए चिराग ने विधानसभा चुनाव टालने की मांग की। कहा, यह वक्त चुनाव का नहीं है। मौजूदा परिस्थिति ऐसी नहीं है कि बिहार में चुनाव कराया जा सके। चिराग ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के बीच वर्चुअल रैली से नहीं पहुंचा जा सकता। समाज का पिछड़ा वर्ग अभी तकनीक से दूर है। उन्होंने कहा कि एनडीए की तीन पार्टियां अगर एक साथ चुनाव लड़ने जा रही हैं तो तीनों का एजेंडा भी अलग-अलग होगा। बिहार में अब किसी एक व्यक्ति का एजेंडा नहीं चलने वाला है। एनडीए को मिल बैठकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाना होगा। वह भी चुनाव से पहले। विस चुनाव में एनडीए से अलग रास्ता भी अपनाने का लोजपा का संकेत लोजपा एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा है, लेकिन पिछले काफी समय से लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला करने से नहीं चुकते हैं। अब उन्होंने यह संकेत दिया है कि लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग रास्ता भी अपना सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in