बिहार व पूर्वी भारत में मेडिवर्सल खोलेगा  चेन ऑफ हॉस्पिटल्स
बिहार व पूर्वी भारत में मेडिवर्सल खोलेगा चेन ऑफ हॉस्पिटल्स

बिहार व पूर्वी भारत में मेडिवर्सल खोलेगा चेन ऑफ हॉस्पिटल्स

कम लागत, पारदर्शीऔर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना होगी खासियत ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. निशिकांत की विषेशज्ञता व अनुभव का लाभ अब मेडिवर्सल मल्टी सुपर स्पेशियलिटी को पटना, 5 अगस्त (हि स)। भारत सरकार के स्टार्ट अप पहल के तहत हॉस्पिटल सेक्टर में पूर्वी भारत के पहले में से एक के रुप में पहचाने जाने वाले कंकडबाग स्थित मेडिवर्सल मल्टी सुपर स्पेशयलिटी में मरीजों की चिकित्सा सेवा प्रारंभ कर दी गई है। 125 बेड के इस हाॅस्प्टिल का लक्ष्य बिहार व पूर्वी भारत के विभिन्न जिलों में चेन ऑफ हॉस्पिटल्स खोलने की है जो कम लागत पर पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम हो। इसके लिए पारस एचएमआरआई में करीब साढे 5 साल से हिप एंड नी रिप्लेसमेंट के कुशल सर्जन के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके अनुभवी विषेशज्ञ डाॅ निशिकांत को डायरेक्टर ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाईंट रिप्लेसमेंट बनाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मेडिवर्सल के सीईओ एवं एमडी रजत शुभ्र मजूमदार ने बुधवार को यहां बताया कि इस्टर्न जोन के हॉस्पिटल सेक्टर में से सबसे पहले भारत सरकार के स्टार्ट अप के रूप में पहचाने जाने वाले हॉस्पिटल मेडिवर्सल का गठन हेल्थकेयर सेक्टर के वेटरन,सीरियल इंटरप्रेन्योर और मैनेजमेंट प्रोफेशनल की ऐसी टीम के द्वारा की गई है जिनकी सोच में एंटरप्रेन्योरशिप और कर्म में मानवता की सेवा शामिल है। समूह का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा से वंचित या बहुत कम स्वास्थ्य सेवा सुविधा वाले तेजी से बढते बिहार और पूर्वी भारत के टियर 2 और टियर 3 के शहरों के लोगों तक पहुंचाना है, जहां की बडी आबादी कमतर स्वास्थ्य सेवा से जूझ रही है और पैसे खर्च करने के बावजूद बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं उठा पाती। उन्होंने बताया कि हमारा मिशन नार्थ इस्ट , नेपाल और इस्टर्न इंडिया के राज्यों में चेन आॅफ हाॅस्पिटल्स खोलना है जो कम लागत, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम हो। साथ ही क्यूएमएस, एसओपी, एनएबीएच गाइडलाईन, माडर्न मैनेजमेंट टेक्निक पर खरा उतरे और सरकार के साथ भी साझेदारी करने को उत्सुक हो, ताकि आयुश्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी पहल की पहुंच अधिकाधिक लोगों तक हो सकेे। संस्थापक समूह का नेतृत्व हेल्थकेयर वेटरन एमडी रजत शुभ्र मजूमदार के कंधों पर है, जिन्हें हेल्थ सेक्टर का 20 साल से भी अधिक का व्यापक अनुभव है। मजूमदार ने बताया कि कंकडबाग स्थित नवनिर्मित फ्लैगशिप हास्पिटल पूर्णतः एनएबीएच और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशों के अनुरुप बनाया गया है। यह स्टेट आॅफ आर्ट हाॅस्पिटल माडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर और अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल इक्विपमेंट से युक्त ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि हाॅस्पिटल में होनेवाले संक्रमण की न्यूनतम आशंका रहे। पैनडेमिक कोविड 19 से जूझने के लिए स्पेशल प्रोटोकाल का सख्ती से पालन अनिवार्य है। मेडिवर्सल बोकारो, मालदा, भिलाई, डनलप( कोलकाता) और कटक में भी अपनी यह सुविधा प्रारंभ करने के प्लानिंग स्टेज में है। श्री मजूमदार ने बताया कि कई एडवांस फेलोशिप डिग्री जैसे एफएआर,एफटीआर,एफजेएस,एफजेआर, एफआरजेएस के साथ साथ एमबीबीएस और एमएस आॅर्थो दोनों कोर्स में गोल्ड मेडलिस्ट रहे डा निशिकांत की प्रतिभा हिप व नी रिप्लेसमेंट के विषेशज्ञ के रुप में वैश्विक तौर पर उजागर हुई है। उन्हें रिप्लेसमेंट सर्जरी में लेटेस्ट कंप्यूटर नेवीगेशन टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करने में 15 साल से भी अधिक की विषेशज्ञता हासिल है। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका लगाव रिप्लेसमेंट में परफेक्ट इंप्लांट एलाइनमेंट दिखता है , साथ ही मानवीय त्रुटि का भी जोखिम कम करता है। आकर्शक व्यक्तित्व , शानदार एकेडमिक रिकार्ड और गहन अनुभव से लैस डा निशिकांत अपने मरीजों के पसंदीदा सर्जन हैं और उन्होंने बीते सालों में कई जटिल ऑपरेशन कर इसे प्रमाणित किया हैं। डॉ निशिकांत मेडिवर्सल ग्रुप के दीर्घकालीन दृश्टिकोण के प्रति काफी जुनूनी हैं और इस्टर्न रिजन में और भी कई विषिश्ट आॅर्थोपेडिक सेंटर खोलने के प्रति उत्साहित भी। श्री मजूमदार के शब्दों में एम्स दिल्ली और दुनिया के कई विख्यात सेंटर से ट्रेनिंग पाये इन्हें ऑर्थोपेडिक्स डायरेक्टर बनाये जाने से इस्ट जोन में ऑर्थोपेडिक्स को नयी उंचाईयां मिलेगी। उन्हें पूरा भरोसा है कि पूर्वी भारत और पडोसी देश में ऑर्थोपेडिक्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के प्रसार में मदद मिलेगी। मेडिवर्सल के डॉक्टरों की टीम में पटना के विख्यात नामों में से डा विकास सौरभ इंटरनल मेडिसिन, डॉ विकास सिंह कार्डियेक इंटरवेंशनिस्ट, डा साकिब आजाद सिद्यिकी न्यूरो सर्जन, डा सौरभ चैधरी पेडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक ,डा गुरुदेव ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी,डॉ राजेश रौशन इंटेंसिव केयर इंटरवेंशनिस्ट, डा सुदीप्त बरुआ इमरजेंसी मेडिसिन, डॉ अभिशेक चैधरी इंटरनल मेडिसिन, डा संतोश कुमार यूरोलॉजिस्ट, डा साकेत कुमार पल्मोनोजिस्ट,डा प्रणव कुमार रेडियोलॉजिस्ट, डा आनंद कुमार एनेषथिसोलाॅजिस्ट जैसे प्रमुख नाम षामिल हैं। बिहार सरकार की इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट प्रमोशन पाॅलिसी के तहत पहचाने गये मेडिवर्सल को बैंक आॅफ बडौदा और प्रोफेशनल एंजेल इंवेस्टर ग्रुप से फंडिंग मिली है। बिहार और पूर्वी भारत के विभिन्न जिलों में चेन ऑफ हॉस्पिटल्स के फंडिंग के लिए फाउंडिंग टीम वेंचर कैपटलिस्ट और प्राइवेट इक्विटी फर्म के संपर्क में भी है। ट्रस्ट ,ट्रांसपेरेंसी और केयर के सूत्रवाक्य पर केंद्रित इस समूह का लक्ष्य कंवेंशनल हेल्थकेयर सेक्टर में स्टार्ट अप एजिलिटी लाकर यूनिक हेल्थकेयर सर्विस डिलीवरी इनोवेटर बनना है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in