बिहार चुनाव में तेजस्वी के लिए प्रचार करेंगे कन्हैया
बिहार चुनाव में तेजस्वी के लिए प्रचार करेंगे कन्हैया

बिहार चुनाव में तेजस्वी के लिए प्रचार करेंगे कन्हैया

राजद के प्रदेश अध्यक्ष के दफ्तर में लगातार हाजिरी लगा रहे वामदलों के नेता पटना, 28 अगस्त (हि.स.) । बिहार चुनाव की दहलीज पर खड़ा है। वक्त कम है, इसलिए राजनीतिक दलों की बेचैनी ज्यादा बढ़ गई है। सियासत की हर तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को विपक्षी गबंधन छोड़ने पर मजबूर करने वाले राजद को वामदलों के रूप में नया साथी मिल गया है। वामदलों में भी तेजस्वी यादव से हर डील फाइनल कर लेने की बेचैनी साफ दिख रही है। हालांकि वामदलों के नेताओं की मुलाकात तेजस्वी से अभी नहीं हुई है। वामदलों के नेता तीन दिन में दो बार राजद दफ्तर में हाजिरी लगा चुके हैं। शुक्रवार को भी भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय और माकपा नेता अवधेश कुमार व संजय यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की है। वामदलों के नेताओं ने कहा कि यह ठीक है कि पहले वे विरोध में थे लेकिन अब 243 सीटों पर पूरी मजबूती के साथ तेजस्वी यादव और राजद के साथ खड़े हैं। वामदलों के नेताओं ने दावा किया कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार तेजस्वी यादव के लिए पूरे बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि दो दिन पहले भी वामदलों के नेताओं ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद यह दावा किया था कि वामदल महागठबंधन के साथ हैं। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर सस्पेंस अभी भी खत्म नहीं हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in