बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पुलिस लेगी  रिमांड पर
बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पुलिस लेगी रिमांड पर

बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पुलिस लेगी रिमांड पर

मुजफ्फरपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.) । बहुचर्चित बालिका गृहकांड में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे ब्रजेश ठाकुर को स्वाधार गृह कांड में न्यायिक रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को विशेष कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। विशेष कोर्ट ने उसे स्वाधार गृह कांड में रिमांड पर लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया है। प्रोडक्शन वारंट पर उसे जल्द ही तिहाड़ जेल से लाकर मुजफ्फरपुर स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे स्वाधार गृह कांड में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। विशेष लोक अभियोजक जयमंगल प्रसाद ने बताया कि रिमांड के बाद ब्रजेश पर स्वाधार गृह कांड में कार्यवाही शुरू हो सकेगी। रिमांड के लिए विशेष कोर्ट से आग्रह किया गया था। महिला थाना की पुलिस ने बीते 18 अगस्त को कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिले के नगर थाना क्षेत्र के साहू रोड में भारत माता लेन स्थित स्वाधार गृह से 11 महिलाओं व चार बच्चों के गायब होने पर 30 जून 2018 को महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था। बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद अधिकारियों की टीम ने स्वाधार गृह का निरीक्षण किया था। इस दौरान महिलाओं व बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया। इस मामले में ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु व अन्य दो आरोपितों को पूर्व में ही रिमांड पर लिया जा चुका है। स्वाधार गृह के संचालन का जिम्मा ब्रजेश व मधु समेत अन्य आरोपितों पर ही था। हिंदुस्थान समाचार / मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in