बाढ़ से विस्थापितों की मांग पर जांच का आदेश
बाढ़ से विस्थापितों की मांग पर जांच का आदेश

बाढ़ से विस्थापितों की मांग पर जांच का आदेश

किशनगंज, 09 अक्टूबर (हि.स.)। बाढ़ से विस्थापित ग्रामीणों को राहत नहीं मिलने की शिकायत के बाद राहत की मांग पर किशनगंज जिला पदाधिकारी डाॅ. आदित्य प्रकाश ने संज्ञान लेते हुए दिघलबैंक के बीडीओ व सीओ को शुक्रवार को जांच का आदेश दिया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण नेपाल सीमा पर उफनाई मेची नदी की बाढ़ से दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के मंदिर टोला गांव प्रभावित हो गया था। नदी किनारे गांव के करीब तीन दर्जन गरीब परिवारों को कोढोबाड़ी थाना क्षेत्र के सड़क किनारे गुजर-बसर करने पर मजबूर कर दिया। किन्तु दो सप्ताह के बाद भी स्थानीय प्रशासन से मदद नहीं मिली जिसकी शिकायत के बाद यहां के डीएम ने खुद संज्ञान लिया और जांच का आदेश देते हुए पीड़ित परिवार को राहत देने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in