बाढ से बेघर हुए लोग, तटबंध पर शरण लेने को विवश
बाढ से बेघर हुए लोग, तटबंध पर शरण लेने को विवश

बाढ से बेघर हुए लोग, तटबंध पर शरण लेने को विवश

दरभंंगा, 26 जुलाई (हि.स.)। लगातार हुई भारी बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में बेतहाशा हो रही वृद्धि के कारण दरभंंगा जिले के आठ प्रखंड अंतर्गत तकरीबन 107 पंचायत बाढ़ग्रस्त हैं। हायाघाट प्रखंड में करेह और बागमती नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण तीन पंचायतो यथा-बिलासपुर, रूस्तमपुर व मल्लहिपट्टी दक्षिणी पंचायत की आबादी का जनजीवन पूर्णरूपेण अस्त-व्यस्त है। चारों ओर पानी से घिरे घर व सड़क पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन नाव ही बचा है। साथ ही जिन लोगों के घरोंं मेंं बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है वैसे लोगों ने अपना घर-बार छोड़ तटबंध पर शरण ले रखी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश तथा बराज से छोड़े गए पानी के कहर से हायाघाट प्रखंड के फिलहाल उक्त तीनो पंचायतों के तकरीबन 18 से 19 वार्ड जलमग्न हो गए हैं। जहा के स्थानीय वाशिन्दों ने गांव से निकलकर सिरनियाँ तटबंध पर शरण ले रखी है। इस बाबत तटबंध पर शरण लिये हुए विस्थापितों का कहना है कि गांवों में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण हमलोग अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं। अचानक पानी आ जाने के कारण अनाज सहित सारा सामान बाढ़ की भेंट चढ़ गया। मजबूरीवश यहां रहने के लिए विवश हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार की तरफ से हम लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई हैै। इधर इस बाबत हायाघाट प्रखंड के विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया है कि हमारे प्रखंड की बिलासपुर, रुस्तमपुर तथा मल्हिपट्टी दक्षिणी पंचायतें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वहां के लोगों को गांव से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है। उनके लिए सरकारी स्तर पर सारी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सभी बाढ़ पीड़ितों के बीच अबतक 1030 पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ तीन जगहों पर सामुदायिक रसोई चलाकर भोजन कराए जाने की बात उन्होंने बताई है। विस्थापितों के शुुद्ध पेयजल के लिए पांच जगहों पर चापाकल गड़वाने तथा तीन मेडिकल टीमों के दिन-रात कार्यरत रहने की बात उन्होंने बताई है। इसके अलावे बाढ पीडितों के लिए अभी 31 सरकारी नाव उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कल सोमवार की शाम आठ और नावें रजिस्ट्रेशन के लिए आयी थीं, जिनके शीघ्र उपलब्ध हो जाने की संभावना है। बताते चलें कि सरकार के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित लोगों को 6 हजार की राशि का भुगतान किया जाना है। इस संदर्भ में अपेक्षित पहल किये जाने की बात भी उन्होंने बताई है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in