बरौनी रिफाइनरी ने राष्ट्रकवि दिनकर को किया याद
बरौनी रिफाइनरी ने राष्ट्रकवि दिनकर को किया याद

बरौनी रिफाइनरी ने राष्ट्रकवि दिनकर को किया याद

बेगूसराय, 23 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 112वीं जयंती पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की बरौनी रिफाइनरी ने उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। जयंती के अवसर पर बुधवार को बरौनी जीरो माईल स्थित उनकी प्रतिमा पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, रिफाइनरी के कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों तथा मंडल कार्यालय के अधिकारियों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि 23 सितम्बर 1908 को सिमरिया में एक किसान के घर पैदा हुए रामधारी सिंह दिनकर भारतीय हिंदी के सशक्त कवि, निबंधकार और देशभक्त थे। जिन्हें सबसे महत्वपूर्ण आधुनिक हिंदी कवियों में से एक माना जाता है। उनकी कविता ने वीर रस का विस्तार किया और उनकी प्रेरक देशभक्ति रचनाओं के कारण उन्हें राष्ट्रकवि के रूप में प्रतिष्ठित किया गया। दिनकर जी की प्रसिद्ध रचना कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, संस्कृती के चार अध्याय और उर्वशी आज भी लोग बड़े हैं सांप से पढ़ते हैं। उन्हें उर्वशी के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार एवं संस्कृती के चार अध्याय के लिए साहित्य अकादमी से सम्मानित किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in