बछवाड़ा विधायक रामदेव राय का निधन, नीतीश सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक
बछवाड़ा विधायक रामदेव राय का निधन, नीतीश सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक

बछवाड़ा विधायक रामदेव राय का निधन, नीतीश सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक

पटना, 29 अगस्त(हि स)। कांग्रेस नेता सह बछवारा विधायक रामदेव राय का निधन शनिवार को पारस अस्पताल में हो गया। 13 वर्ष की उम्र से छात्र नेता के रूप में सामाजिक कार्य शुरू करने वाले रामदेव राय 29 साल की उम्र में वर्ष 1972 में पहली वार बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे, जो 1973 में भी मंत्री बनाए गए। जनता के बीच लोकप्रियता के कारण वह बछवाड़ा विधानसभा में दूसरी बार 1977 में भी चुनाव जीते। जबकि वर्ष 1980 में बछवाड़ा विधानसभा से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर मिसाल कायम कर दिया और उन्हें दोबारा मंत्री पद दिया गया। वर्ष 1984 में लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर से बिहार के जनप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे और भारी मतों से विजय प्राप्त कर लोकसभा पहुंचे। फिर विधानसभा चुनाव 2005 फरवरी में कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने पर बछवाड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव में जीत दर्ज कराया। रामदेव राय के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल एवं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि रामदेव बाबू एक गांधीवादी नेता थे उनके निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in